रेकी तृतीय डिग्री { बी } कोर्स , रेकी मास्टर कोर्स कहलाता हैं । जिसे अनुभवी , साह्रदय , गुरू { रेकी ग्रैंड मास्टर } ही सिखा सकता है। अपने पुरवाग्रहो को छोड़ कर जो भी रेकी चैनल समर्पण , श्रद्धा , और विश्वास के साथ गुरू के पास जाता है वह " रेकी मास्टर " बन सकता है । शरीर एवम मन की शक्तियों को एकाग्र कर शक्तिपात { Attunement } के रहस्य समझाये जाते हैं । परम्परागत , आधुनिक , तिब्बेतन , भारतीय , डाक्टर उसुई तथा विश्व की प्रमुख रेकी संस्थाओ द्वारा मान्य शक्तिपात की विधियाँ सिखाई जाती है । मुलबंध का ज्ञान , अन्तः करण सिम्बल , रेकी उपचार शक्तिपात , दूरस्थ शक्तिपात, रेकी के सफल संचालन का ज्ञान दिया जाता है । रेकी मास्टर बन कर नाम , प्रतिष्ठा , धन , सुख , और स्वास्थ्य तथा शांति पायी जा सकती हैं ।