Sunday, September 9, 2007

रेकी तृतीय डिग्री { ए } कोर्स

रेकी तृतीय डिग्री { ए } कोर्स रेकी मास्टर उपचारक कोर्स है । इस कोर्स मे बहुत विस्तार से साइकिक सर्जरी सिखाई जाती है । रेकी साइकिक सर्जरी , लेज़र साइकिक सर्जरी तथा औरा साइकिक सर्जरी इसके प्रमुख भाग हैं । इस कोर्स मे स्फटिक उपचार विज्ञान की विस्तार से चर्चा की जाती है । स्फटिक { क्रिस्टल } की सही पहचान व उसके उपयोग सिखाये जाते हैं । इस कोर्स मे उद्देश्य प्राप्ति ध्यान , सिम्बल ध्यान , चक्र ध्यान , डाक्टर उसुई सिम्बल , आज्ञाचक्र , नकारात्मक शक्तियों से मुक्ति के उपाय सिखाये जाते है । यह बहुत ही प्रभावशाली कोर्स है । इस के द्वारा मानसिक एवम आद्यात्मिक शक्तियों का विकास होता है । इसे सीख कर हर रोग एवम व्याधि का उपचार किया जा सकता है ।