Wednesday, September 5, 2007

रेकी प्रथम डिग्री कोर्स

रेकी प्रथम डिग्री कोर्स - यह रेकी के सिद्वांत , इतिहास व लाभ , शक्तिपात द्वारा प्राणउर्जा का जागरण , शिथिलीकरण , अल्फ़ा लेबल , आभामण्ल { aura } , विविध रोगो के उपचार का ज्ञान , चक्र विज्ञान , मानसिक रेचक ध्यान , स्फटिक विज्ञान का परिचय , आहार एवम स्वास्थ्य का पूर्ण ज्ञान , जीवन के सही रूप से रूपांतरित करने वाले डाक्टर ऊसुई के सिद्धांत सिखाये जाते हैं ।
बेसिक कोर्स कर लेने पर व्यक्ति स्वयम का तथा दूसरो का उपचार करना सीख लेता हैं । बेसिक कोर्स सीखकर धरती कि सभी सजीव , निर्जीव , वस्तुये , पेड़ , पोधे , पशु , पेयजल , आहार आदि को स्वस्थ , संतुलित तथा ऊर्जावान बना सकता है ।