Thursday, August 9, 2007

रेकी ग्रैंड मास्टरशिप

रेकी मास्टर बनाने की क्षमता प्रदान करने वाले आचार्य को रेकी ग्रैंड मास्टर कहा जाता है। रेकी ग्रैंड मास्टरशिप रेकी का उच्चतम कोर्स है । सैकड़ो - हजारो विद्यार्थी रेकी सीखते हैं परन्तु " रेकी ग्रैंड मास्टरशिप " की ऊचाई तक वे ही पहुचते है जो रेकी के अभ्यास , प्रचार एवम प्रसार मे पूरे उत्साह से लगाए रहते हैं । इस कोर्स मे शक्ति एवम उर्जा बढ़ाने वाले अनेक सिम्बल सिखाये जाते है । आज्ञा चक्र को खोलने वाला तथा विद्य , वैभव , प्रसन्नता, विजय , अभिव्यक्ति , पूर्णता , प्रेम , व ध्यान को बढ़ाने वाले अनके सिम्बल सिखाये जाते हैं । रेकी उर्जा को जल मे स्थापित करना { sui ching } सिखाया जाता हैं . शक्ति चक्र कि ग्रीक तथा अमेरिकन पद्धति सिखायी जाती हैं । त्राटक क्रिया द्वारा नेत्रो की चुम्बकीये शक्ति का विकास किया जाता हैं । मास्टर ग्रिड बनाना , सामुहिक उपचार करना , विद्या शक्तिपात तथा स्मृति शक्तिपात भी सिखाया जाता हैं । यह एक आध्यात्मिक साधना हैं जिसमे शांन्ति संतुलन एवम धेर्य्र का विकास होता है ओर रेकी ग्रैंड मास्टर बन कर प्राणिमात्र के प्रति कर्तव्य बोध अधिक बढ जाता है ।