रेकी शुद्ध प्राणशक्ति है । भगवान् बुद्ध एवम ईसा मसीह इस शक्ति का प्रयोग कर किसी व्यक्ति को निरोग कर देते थे परन्तु कालांतर मे ये पद्धति लुप्त हो गयी ।
" रे " से तात्पर्य आत्मा , प्रकाश , किरण या ब्रह्माण्ड की ऊर्जा है ।
" की " से तात्पर्य चीनी भाषा मे " ची " है । ईसाइयों के लिये यह ईसा का प्रकाश है । हिन्दुओ के लिये " प्राण " है । हवाई लोगो के लिये " मन " है । वीहेल्म मे " शारीरिक ऊर्जा " है । अंग्रेजी मे जीवन की श्वास या जैवीय ऊर्जा है ।
रेकी का सार है - स्वर्ग , पृथ्वी तथा मानवता का संतुलित रूप जिसकी खोज डाक्टर मिकाओ ऊसुई ने अथक परिश्रम तथा साधना द्वारा की है और जिसे उसुई शिकी रिहो [ USUI SHIKI RYOHO ] अर्थात प्राकृतिक उपचार की उसुई प्रणाली के नाम से जाना जाता है ।
" रे " से तात्पर्य आत्मा , प्रकाश , किरण या ब्रह्माण्ड की ऊर्जा है ।
" की " से तात्पर्य चीनी भाषा मे " ची " है । ईसाइयों के लिये यह ईसा का प्रकाश है । हिन्दुओ के लिये " प्राण " है । हवाई लोगो के लिये " मन " है । वीहेल्म मे " शारीरिक ऊर्जा " है । अंग्रेजी मे जीवन की श्वास या जैवीय ऊर्जा है ।
रेकी का सार है - स्वर्ग , पृथ्वी तथा मानवता का संतुलित रूप जिसकी खोज डाक्टर मिकाओ ऊसुई ने अथक परिश्रम तथा साधना द्वारा की है और जिसे उसुई शिकी रिहो [ USUI SHIKI RYOHO ] अर्थात प्राकृतिक उपचार की उसुई प्रणाली के नाम से जाना जाता है ।