Friday, August 10, 2007
रेकी -- प्रत्येक कोर्स के बीच " कितना अंतर " आवश्यक है ?
प्रत्येक कोर्स के बीच " कितना अंतर " आवश्यक है ? यह अत्यंत समझदारी की बात है । डाक्टर ऊसुई नए हर कोर्स कै बीच २१ दिन का अन्तेर उचित माना है। कुछ रेकी ग्रैंड मास्टर इस नियम को नहीं मानते और वह अपनी सुविधा से अंतराल तय कर लेते हैं । जल्दी जल्दी कोर्स समाप्त करने से विद्यार्थी शारीरिक एवम मानसिक रूप से थक जाता है और एडवांस कोर्स की तरंगो को पूर्ण रूप से ग्रहण नहीं कर पाता । मेरा अनुभव है कि प्रत्येक कोर्स के बीच तीन दिन अभ्यास के लिये अवश्य देना चाहिये और "मास्टरशिप " करने से पहले रेकी उपचार के अनुभव भी होना चाहिये । अपना तथा दूसरो का उपचार करने पेर अधिक स्पर्श उर्जा का अनुभव होने लगता है और रेकी - उपचार के प्रति विश्वास भी बढ़ जाता है ।